Breaking News

होली की पूजा में कर लें सिर्फ ये 3 काम, होगी पैसों की बरसात, इतना बरसेगा की संभाल नही पाओगे।




आप तो जानते ही होंगे कि सनातन धर्म में हर त्यौहार का खास महत्व है। यहां दीपावली और होली धूमधाम से मनाते है। हिन्दू पंचाग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा की रात में होलिका दहन किया जाता है। इसके अगले दिन रंगो वाली होली खेली जाती है।



ऐसे में होली पर यदि आप कुछ आसान उपाय करते है तो महालक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न होंगी और आप पर अपनी कृपा बरसाएंगी। इन छोटे उपायों से किस्मत से जुडा हर दुर्भाग्य दूर किया जा सकता है। आज हम आप को इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
ये है होली के उपाय

बता दें कि अगर आप होली की रात को देवी ईष्ट देवी-देवताओं की और महालक्ष्मी मंत्र का जाप करते है तो किस्मत से जुड़ी हर परेशानी दूर हो सकती है। मंत्र जप 108 बार या 1008 बार किया जा सकता है। मंत्र का जप करने के लिए कमल के गट्टे की माला उपयोग करनी चाहिए।




इस मंत्र का करें उपयोग

मंत्र- ऊं श्री महालक्ष्म्यै नम:


बता दें कि पूजा से पहले नहाकर साफ वस्त्र पहने इसके बाद ही मां लक्ष्मी की पूजा करें। इस दौरान मां लक्ष्मी को पीला वस्त्र, इत्र, केसर, चंदन, इत्र व मिठाई अर्पित करें।

इसके बाद घर के मंदिर या फिर किसी शांत स्थान पर आसन बिछाकर कमल के गट्टे की माला से मंत्र का जप करें। होली के बाद हर शुक्रवार महालक्ष्मी का विशेष पूजन और मंत्र का जप करते रहना चाहिए।
विवाह में हो रही बाधाएं दूर करने का उपाय

अगर कोई विवाह के योग्य है और उसकी कुंडली में दोष के कारण उसका विवाह नहीं हो पा रहा है तो होली वाले दिन शिव मंदिर जाएं। अपने साथ पान का 1 साबूत पत्ता 1 साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर जाएं। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें।






इसके बाद अपने घर लौट आएं। इस बात का खास ख्याल रखे की घर लौटते वक्त पीछे मूडकर नहीं देखना है। यही उपाय अगले दिन फिर करें और शुभ मुहूर्त देखकर ये उपाय करते रहें। इससे शिवजी की कृपा प्राप्ति होती है और विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
हनुमानजी की करें विशेष पूजा

आप सभी कार्यों में सफलता और पारिवारिक सुख की कामना के साथ होली की रात हनुमानजी की विशेष पूजा करनी चाहिए। पूजा के लिए होली की रात स्नान करके पवित्र हो जाएं। यदि आप मंदिर जा सकें तो किसी हनुमान मंदिर जाएं या फिर अपने घर में ही हनुमानजी के सामने बैठकर पूजा करें।





पूजा के लिए हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। प्रसाद के रूप में यदि आप गुड़ और चना चढ़ाए तो लाभकारी रहेगा। पूजा करने के बाद बाकी लोगों में प्रसाद बांट दें।

स्वास्थ्य लाभ के लिए करें ये उपाय

बता दें कि स्वास्थ्य लाभ के लिए जौ के आटे में काले तिल और सरसों का तेल मिलाकर मोटी रोटी बनाएं और उसे रोगी के ऊपर से सात बार उतारकर भैंस को खिला दें। यह करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करें की रोगी जल्दी स्वस्थ हो जाए।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close