Breaking News

बिजनौर में एक महिला ने अपने पति को जंजीरों से बांधकर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा



बिजनौर जिले में एक महिला ने अपने पति को जंजीरों से बांधकर कमरे में कैद कर लिया. इस बीच बंदी पति तीन दिन से भूख-प्यास से तड़प रहा था।

पुलिस ने मंगलवार को बेड़ियों को काटकर उसे मुक्त कराया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल के कमरे से किसी के कराहने की आवाज आने पर राहगीरों ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो घर की दूसरी मंजिल के कमरे की खिड़की पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ था, उसके हाथ-पैर जंजीरों से बंधे हुए थे।

जांच के बाद पुलिस ने व्यक्ति को पानी पिलाया और बेड़ियां काटकर मुक्त कराया।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close