Breaking News

Schools Closed: भीषण गर्मी के चलते 19 जून तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित, यहां देखें पूरी जानकारी

  

Schools Closed: इस वक्त पटना के स्कूलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना में लू और भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी स्कूलों में 19 जून तक छुट्टी बढ़ाने का निर्देश दिया है. दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के निर्देश के बाद बिहार के स्कूलों को 17 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था. वहीं पहले 18 जून से स्कूल खुलने थे लेकिन इसी बीच पटना डीएम ने छुट्टी 2 दिन और बढ़ा दी है.

पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है. आपको बता दें, पटना डीएम ने सिर्फ 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया है. वहीं, पटना डीएम के आदेश के मुताबिक शिक्षकों और कर्मियों को स्कूल आना होगा. इस दौरान सिर्फ बच्चों की छुट्टी रहेगी.

दरअसल, मौसम विभाग ने भी लोगों से लू को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। बिना किसी जरूरी काम के दोपहर में बाहर निकलने से भी मना किया गया है। ऐसे में शिक्षकों से लेकर छात्र और उनके अभिभावक भी गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गर्मी और लू को देखते हुए अन्य जिलों के डीएम भी स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर सकते हैं।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close