Breaking News

T20 WC 2024: पाकिस्तान के पास अभी भी सुपर-8 में जाने का मौका, जानिए पूरा समीकरण

 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान पिछले रविवार (09 जून) को भारत के खिलाफ मैच हार गया। इससे पहले पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जो टूर्नामेंट में उसका पहला मैच था। पाकिस्तान ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है, जिसके बाद उसकी सुपर-8 में जगह खतरे में है। पाकिस्तान को यहां से सुपर-8 में पहुंचने के लिए आयरलैंड और भारत के समर्थन की जरूरत होगी.

इस तरह भारत और आयरलैंड की मदद से पाकिस्तान सुपर-8 में पहुंच सकता है.
पाकिस्तान को यहां से सुपर-8 में पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी और साथ ही भारत और आयरलैंड की जीत या हार पर भी निर्भर रहना होगा। अब पाकिस्तान टीम को ग्रुप स्टेज के आखिरी दो मैच कनाडा (11 जून) और आयरलैंड (16 जून) के खिलाफ खेलना है. आपको बता दें कि विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें ‘ए’ से ‘डी’ तक चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। पाकिस्तान के लिए सुपर-8 में पहुंचने का समीकरण इस प्रकार होगा.
सबसे पहले पाकिस्तान को कनाडा के खिलाफ अपना तीसरा ग्रुप स्टेज मैच हर हाल में जीतना होगा. कनाडा के खिलाफ जीत के बाद ही बाकी समीकरण सामने आएंगे. अगर पाकिस्तान कनाडा से भी हार जाता है तो टीम बाहर हो जाएगी.
इसके बाद 12 जून को भारत और अमेरिका के बीच होने वाले मैच में पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि टीम इंडिया जीत हासिल करे, जिसका उसे फायदा मिलेगा.
14 जून को अमेरिका और आयरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान को आयरलैंड की जीत और अमेरिका की हार की उम्मीद करनी होगी, ताकि उसकी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहें.
भारत और कनाडा के बीच मैच 15 जून को खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान को भारत की जीत की उम्मीद करनी होगी, ताकि उसे फायदा हो सके.
16 जून को पाकिस्तान ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. पाकिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना होगा. अगर पाकिस्तान आयरलैंड के खिलाफ मैच हार जाता है तो उसका सुपर-8 में पहुंचने का सपना टूट जाएगा.
हालांकि, इस सारे समीकरण के बाद भी मामला नेट रन रेट पर आ जाएगा. यदि समग्र समीकरण समान रहता है, तो पाकिस्तान और अमेरिका में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close