Breaking News

ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच दरार की वजह आई सामने, श्वेता नहीं ये एक्ट्रेस बनी रिश्ते में विलेन!

  

The-Reason-Behind-The-Rift-Between-Aishwarya-Rai-And-Jaya-Bachchan-Came-To-Light-It-Was-Not-Shweta-Who-Became-The-Villain-In-The-Relationship

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की बच्चन परिवार संग अनबन चल रही है। खबरें हैं कि ऐश की अपनी सास जया से नहीं बन रही है। इस वजह से ऐश अपनी बेटी के साथ मां वृंदा के घर रह रही है। कहा ये भी जा रहा है कि जल्द ही ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन का तलाक होने वाला है।

बिगड़ा Aishwarya Rai का बच्चन परिवार संग रिश्ता

हाल ही में अनंत-राधिका की शादी में पूरा बच्चन परिवार साथ पहुंचा था। जैसे ही बच्चन फैमिली ने एंट्री ली सबकी निगाहें उन पर टिक गईं। हालांकि सभी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को तलाश रहे थे, लेकिन वो कहीं नजर नहीं आईं। एक्ट्रेस पार्टी में शामिल तो जरूर हुई लेकिन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ। ऐश ने अपनी बेटी के साथ जमकर पोज भी दिए। वहीं अक्सर ऐश्वर्या की ननद श्वेता पर आरोप लगाया जाता है कि उनकी वजह से बच्चन सास और बहू में नहीं बन रही है। जब से बिग बी ने अपनी बेटी श्वेता के नाम पर बंगला प्रतिक्षा किया है तब से ही परिवार में अनबन की खबरें आ रही हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि ऐश और जया में दूरी की वजह कोई और है।

इस एक्ट्रेस संग नजदीकी ने बिगाड़ा Aishwarya Rai का घर

यूजर्स ने अब श्वेता को छोड़ किसी और को ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का बच्चन परिवार संग रिश्ता बिगड़ने का कारण बताया है। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस से नजदीकियों की वजह से ऐश्वर्या की उनके परिवार से दूरिया बढ़ गई हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या की बेहद करीबी यानी रेखा है। अक्सर देखा जाता है कि रेखा जब भी ऐश्वर्या से मिलती हैं तो उन्हें तुरंत गले लगा लेती हैं। वो कभी उन्हें प्यार से चूमती हैं तो कभी आशीर्वाद देती हैं। साथ ही आराध्या पर भी रेखा खूब प्यार लुटाती हैं। अनंत-राधिका की शादी में भी रेखा ऐश्वर्या से बात करते और उन्हें प्यार से किस करती नजर आई थीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सारे आरोप रेखा पर लग गए हैं।

Aishwarya Rai ने सास की दुश्मन को बनाया दोस्त

ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच दरार की वजह आई सामने, श्वेता नहीं ये एक्ट्रेस बनी रिश्ते में विलेन

रेखा और अमिताभ बच्चन का जो अतीत रहा है उसकी वजह से आज तक उनके और बच्चन परिवार के बीच में एक फासला है। जया और अमिताभ उनके साथ ज्यादा नजर नहीं आते। लेकिन ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ रेखा की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलती है। अब यूजर ने कमेंट किया है, ‘बच्चन एक साथ एंट्री कर रहे हैं और ऐश-रेखा ने एक साथ एंट्री की है। दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है। तो कोई बोला, सास की दुश्मन दोस्त है।’

 

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close