- जब एक महिला गर्भवती होती है तो उसे अपने साथ साथ अपने होने वाले बच्चे का भी ध्यान रखना पड़ता है और अपने बच्चे के लिए वो अपनी पसंद और नापसंद सब भुला देती है ताकि उसका बच्चा सही से रह सके लेकिन आज की इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में लोग इतना व्यस्त हो गए हैं कि वो अपने माँ बाप को समय नहीं दे पाते हैं पर उनके पास अपनी बीवियों के लिए काफी समय होता है।
- आप उस माँ के लिए भी समय नहीं निकाल पाते हैं जिसने आपको 9 महीनो तक अपनी कोक में रखा लेकिन क्या आप जानते हैं की आपकी माँ को कितना दर्द हुआ होगा आपको जन्म देते वक्त, जानकर आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जायेगी।
जब महिला गर्भवती होती है तो आते हैं ऐसे बदलाव
- जब एक महिला गर्भवती होती है तो उसमे हर हफ्ते कई सारे बदलाव आते रहते हैं और साथ ही में वो इतनी तकलीफों से गुज़रती है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं लेकिन अपने होने वाले बच्चे के लिए वो अपनी सारी तकलीफ भुला देती है ताकि उसके बच्चे पर कोई आंच नहीं आ पाए।
- इस दौरान उन्हें हर महीने ब्लीडिंग की समस्या होती है जिसकी वजह से उनकी सेहत पर काफी असर पड़ता हैै और उन्हें कमर दर्द, पेट दर्द, चक्कर आना और उलटी जैसी समस्या भी होने लगती है।
महिला को बच्चे को जन्म देते वक़्त होता है इतना दर्द
- जितना एक महिला अपने बच्चे को जन्म देते वक़्त दर्द झेलती है उतना शायद ही किसी और को झेलना पड़ता हो लेकिन फिर भी उन्हें होने वाले बच्चे के लिए अपना सारा दर्द भुला देती हैं।
- आपको बता दें कि एक रिसर्च के मुताबिक महिला अपने बच्चे को जन्म देते वक़्त लगभग इतना दर्द सेहन करती है जितना 200 हड्डियां टूटने पर होता है और हमारे शरीर में सिर्फ 206 हड्डियां होती है।
- इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक महिला को बच्चे को जन्म देते वक्त कितना दर्द सेहन करना पढ़ा होगा। इसीलिए दोस्तों हो सके तो अपनी माँ के लिए समय निकालो और उन्हें सम्मान दो और उनकी हर जरूरत को पूरी करो। यह पोस्ट अपनी माँ के सम्मान में शेयर जरूर करे।
गर्भावस्था में पपीता खाना सही है या गलत
- गर्भावस्था जीवन का एक संवेदनशील पड़ाव होता है। इस समय शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, तो कुछ चीजें गर्भस्थ शिशु के लिए सही या गलत हो सकती हैं। यही कारण है कि इस समय खान-पान और अन्य चीजों को लेकर…
- सामान्यत: पपीते को गर्भावस्था में खाना, गर्भस्थ शिशु के लिए हानिकारक माना जाता है। दरअसल पपीता गर्म प्रकृति का होता है। इसका प्रयोग पेट संबंधी रोगों या कब्ज होने पर पेट साफ करने के लिए भी किया जाता…
- इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है, गर्भावस्था में पपीता खाया जा सकता है, अगर वह पूरी तरह से पका हुआ हो और इसका प्रयोग कम मात्रा में किया जाए। पूरी तरह से पका हुआ पपीता विटामिन-सी और विटामिन-ई का…
- दूध और शहद के साथ पपीते को मिक्स कर बनाया गया पेय, काफी पौष्टिक होता है, जो गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए बहुत स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है।
कब है पपीता हानिकारक –
- पपीता अगर पूरी तरह से पका हुआ नहीं है, जरा भी कच्चा है, तो यह बहुत हानिकारक होता है। आधा पका हुआ पपीता बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होता। एक शोध के अनुसार, कच्चे या आधे पके हुए…
- इन सभी के बावजूद सामान्यत: पपीते को लेकर यह मान्यता है, कि गर्भावस्था में इसका सेवन पूर्ण रूप से हानिकारक होता है।इसका सेवन गर्भपात ही नहीं बल्कि मृत शिशु के जन्म के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है।
0 Comments