Breaking News

भारत का खूंखार राजपूत योद्धा जिसने 35 मुस्लिम रानियों को बनाया गुलाम, मुगल भी कांप उठते थे... .......

आज हम आपको ऐसे योद्धा के बारे में बताने वाले हैं जो मुस्लिम काल के लिए काफी खतरनाक था और उसने कई मुस्लिम रानी जीती थी ?

भारत का खूंखार राजपूत योद्धा जिसने 35 मुस्लिम रानियों को बनाया गुलाम, मुगल भी कांप उठते थे

भारत में कई योद्धा अपने काम की वजह जाने जाते हैं आज हम आपको ऐसे राजा के बारे में बताने वाले हैं जिसने 100 से ज्यादा रनिया रखी और उसमें पैंतीस मुस्लिम थी, इस राजा ने अरबों को हराकर उस पर कब्जा कर लिया था।

इस राजा का नाम बप्पा रावल था और इसने सलीम को भी हराकर गजनी में अपने भतीजे को गवर्नर बना दिया था, बप्पा रावल सातवी शताब्दी के सबसे बड़े शूरवीर माने जाते थे इसने कासिम को हराकर सिंध पर भी कब्जा किया था। बप्पा रावल के बारे में बता दें कि इसने 19 साल तक शासन किया और 39 साल की उम्र में लड़ाइयों से सन्यास लिया इसने अंतिम सास नागदा में ली थी। पाकिस्तान के शहर रावल पिंडी का नाम भी बप्पा रावल के नाम पर ही पड़ा है, सबसे बड़े योध्दाओ में बाप्पा का नाम भी शुमार हैं, यह अपने खूंखार रूप की वजह से जाने जाते हैं। इसे भी जरूर देखें -

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close