Breaking News

अभी अभीः चंडीगढ़ में जोरदार बम बलास्ट, धमाके से सहम गया पूरा इलाका....

Just now: Massive bomb blast in Chandigarh, entire area shaken by the blast

चंडीगढ़। चंडीगढ़ सेक्टर-10 में करीब शाम छह बजे कुछ लोगों ने एक घर में हैंड ग्रेनेड बम फेंककर हमला किया है। इस घटना की जानकारी परिवार ने पुलिस को दी। सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। डीजीपी सुरेंद्र यादव, आइजी राजकुमार, एसपी कंवरदीप कौर, एसपी मृदुल और डीएसपी गुरमुख समेत आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर हैं।

ऑटो में आए थे हमलावर

सेक्टर-10 में मकान नंबर 575 में यह हैंड ग्रेनेड फेंका गया है। इस वारदात में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, घटना में तीन हमलावर शामिल थे। जो ऑटो में आए थे। यह मकान एक रिटायर्ड प्रिंसिपल का बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंची सीएफएसएल की टीम इस बाबत एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धमाके की जोरदार आवाज सुनी जा सकती है। वहीं, घटनास्थल की ओर से एक ऑटो भी आता नजर आ रहा है। मौके पर सीएफएसएल की टीम पहुंच गई है। मामले की जांच जारी है। आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close